Saturday, 4 March 2017

News Rewari


रेवाड़ी | राजकीयमहिला महाविद्यालय में तीन दिवसीय नौकरी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ महाविद्यालय परिसर में कार्यवाहक प्राचार्या सुदर्शन कौर ने किया। प्रशिक्षण शिविर में जिले के 6 राजकीय महाविद्यालयों से करीब 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें राजकीय महाविद्यालय बावल, राजकीय महाविद्यालय कोसली, राजकीय महिला महाविद्यालय गुरावड़ा, राजकीय महाविद्यालय खरखड़ा, राजकीय महाविद्यालय नाहड़ राजकीय महिला महाविद्यालय रेवाड़ी के प्रतिभागी शामिल रहे। इस दौरान विद्यार्थियों को जॉब फेयर में शामिल होने और उनके अंदर छिपी विशेषताओं को निखारने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा साक्षात्कार में पूछे जाने वाले प्रश्नों अन्य तैयारियों के बारे में भी जानकारी दी गई। वक्ताओं ने बताया कि इस प्रशिक्षण के बाद गुड़गां के सेक्टर-14 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में होने वाले जॉब फेयर में प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के संयोजक सह आचार्य डॉ. दलबीर सिंह यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया। डॉ. शोभा यादव, डॉ. राजेश कुमारी, प्रो. सुरेंद्र कुमार और प्रोफेसर सत्यपाल यादव आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment